Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024: 2610 पदों पर आवेदन शुरू, Apply Online at BSPHCL

Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024: दोस्तों, बिहार बिजली विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी भी होगी शानदार, जी हाँ दोस्तों, बिहार राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के तरफ से बंपर भर्ती निकाली गई है. अलग-अलग विज्ञापन के अंतर्गत कुल 2610 रिक्त पदों पर Technician Grade 3, Junior Accounts Clerk, Junior Electrical Engineer, Assistant Executive Engineer की नई बहाली निकाली गई है. इन भर्तीओं का विज्ञापन भी अधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर अपलोड कर दिया गया है.

बता दें की बिहार बिजली विभाग की तरफ से उक्त पदों पर भर्ती हेतु 5 अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कुल पदों की संख्या 2610 है, जिसमे से 2570 पद पर सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं एवं 40 पदों पर बहाली GATE Score के माध्यम से की जाएगी.

यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. इस अर्टिकल में अलग-अलग नोटिफिकेशन के अंतर्गत निकाली गई सभी वैकेंसी की जानकारी एक-एक करके उपलब्ध करा दी गई है. बिहार बिजली विभाग वैकेंसी 2024 अलग-अलग पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, अंतिम तिथि, सैलरी एवं आवेदन प्रकिया की जानकारी भी निचे उपलब्ध कराइ गई है.

Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 (Overview)

Recruitment AgencyBihar State Power Holding Company Limited
Post NameTechnician, JAC, JEE, AEE
No. of Vacancies2610
EligibilityMention In Article
Job LocationBihar
Last Date19/07/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 Important Dates

  • सभी पदों के लिए आवेदन फॉर्म की आरंभ तिथि: 01/04/2024 20/06/2024
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 30/04/2024 19/07/2024
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: मई / जून 2024 सितम्बर-अक्टूबर 2024

Notification No-01/2024: Assistant Executive Engineer (GTO) Vacancy 2024

Employment Notice No. 01/2024 के अंतर्गत यह बहाली Assistant Executive Engineer (GTO) पद के लिए निकाली गई है. इस पद की नियुक्ति Valid Gate Score के आधार पर किया जायेगा. AEE (GTO) के लिए कुल पदों की संख्या 40 है. 4 वर्षों की इंजीनियरिंग योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.  सहायक कार्यकारी अभियंता पद हेतु चयनित उम्मीदवारों को Starting Salary 36,800 रूपए प्रत्येक महीने दी जाएगी.

  • Post Name: Assistant Executive Engineer (GTO)
  • Vacancy: 40 Posts
  • Qualification: 4 Years Engineering Degree + GATE Score
  • Age Limit: 21 to 42 Years.
  • Salary: 36,800 Per Month.

Download Notification

Notification No-02/2024: Junior Electrical Engineer (JEE) Vacancy 2024

BSPHCL की तरफ से Employment Notice No. 02/2024 के अंतर्गत जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजिनियर (GTO) की बहाली निकाली गई है. इसके लिए कुल पदों की संख्या 40 है. वैसे उम्मीदवार जिनके पास Electrical में 3 वर्षों का Diploma है वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. Pay Level-8 के अंतर्गत 25,900 मासिक सैलरी दी जाएगी. इस भर्ती से सम्बंधित और भी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

  • Post Name: Junior Electrical Engineer (JEE)
  • Vacancy: 40 Posts
  • Qualification: 3 Years Engg. Diploma
  • Age Limit: 18 to 42 Years.
  • Salary: 25,900 Per Month.

Download Notification

Notification No-03/2024: Correspondence Clerk & Store Assistant Vacancy 2024

BSPHCL द्वारा Employment Notice No. 03/2024 के अंतर्गत 230 पदों पर Correspondence Clerk & Store Assistant की बहाली निकाली गई है. यह बहाली Bihar State Power Holding Company Limited तथा इसके सभी सहायक कंपनीयों के लिए निकाली गई है. Correspondence Clerk हेतु 150 पद तथा Store Assistant के लिए 80 पद घोषित किया गया है. इन दोनों पदों के लिए न्यूनतम योग्यता की बात करें तो किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की उपाधि चलेगा.

  • Post Name: Correspondence Clerk & Store Assistant
  • Vacancy: 230 Posts
  • Qualification: Bachelor’s Degree
  • Age Limit: 21 to 42 Years.
  • Salary: 9,200 Per Month.

पूरी जानकारी: बिहार बिजली विभाग Correspondence Clerk एवं Store Assistant भर्ती 2024

Notification No-04/2024: Junior Accounts Clerk Vacancy 2024

जूनियर एकाउंट्स क्लर्क की यह बहाली Employment Notice No. 04/2024 के अंतर्गत BSPHCL एवं इसके Subsidiary Company जैसे की नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड एवं बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के लिए निकाली गई है. Junior Accounts Clerk हेतु कुल पदों की संख्या 300 है. Bachelor of Commerce (B.Com) योग्यताधारी इस पद के लिए योग्य हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30/04/2024 है.

  • Post Name: Junior Accounts Clerk
  • Vacancy: 300 Posts
  • Qualification: B.Com
  • Age Limit: 21 to 42 Years.
  • Salary: 9,200 Per Month.

पूरी जानकारी: BSPHCL Junior Accounts Clerk Vacancy 2024

Notification No-05/2024: Technician Grade 3 Vacancy 2024

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की तरफ से Employment Notice No. 05/2024 के 2000 पदों पर अंतर्गत टेक्नीशियन ग्रेड-3 की नई बहली निकाली गई है. इसका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. ITI (Electrician) Certificate योग्यताधारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/04/2024 से शुरू हो रहा है.

  • Post Name: Technician Grade-3
  • Vacancy: 2000 Posts
  • Qualification: 10th + ITI
  • Age Limit: 18 to 42 Years.
  • Salary: 9,200 Per Month.

पूरी जानकारी: BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024

BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Recruitment Home PageClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here
Recruitment Home PageClick Here
Official WebsiteClick  Here

 

बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 के अंतर्गत अलग-अलग विज्ञापन की विस्तारपूर्वक जानकारी हमारा वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पद देख सकते हैं. उन सभी आर्टिकल का लिंक भी यहाँ जल्द हीं उपलब्ध करा दिया जायेगा.

बिहार बिजली विभाग वैकेंसी 2024
बिहार बिजली विभाग वैकेंसी 2024