Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 | 9 हजार पदों पर जल्द होगी बिहार कृषि विभाग में बहाली

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 को लेकर एक नयी खबर निकलकर आई है. इस खबर के मुताबिक अब बिहार कृषि विभाग में 866 Block Agriculture Officer (प्रखंड कृषि पदाधिकारी), 1469 Agriculture Coordinator (कृषि समन्वयक),  2166 Farmer Advisor (किसान सलाहकार) सहित 9 हजार पदों पर जल्द होगी बहाली. बिहार कृषि विभाग में यह सारे पद अधिकारी से लेकर तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों बताई गई है. बिहार में सरकारी नौकरी की ताजा खबर जानने के लिए Bihar Sarkari Naukri .Com (आज की नई भर्ती) जरुर सब्सक्राइब करें. बिहार कृषि विभाग में आई इस बहाली की ज्यादा जानकारी निचे उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Update: बिहार कृषि विभाग में 1041 पदों पर बहाली शुरू हो चुकी है. BTM, ATM, Lekhapal एवं Stenographer भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 | 9000 पदों पर जल्द होगी बिहार कृषि विभाग में बहाली

Department of Agriculture, Bihar ने 9 हजार पदों पर अधिकारी पदों से लेकर तृतिया एवं चतुर्थ वर्गों की बहाली की घोषणा की है. इन सभी पदों पर भर्ती के लिए शीघ्र हीं आवेदन मांगे जायेगें. इन पदों में अधिकारी, प्रोफेसर, मैनेजर से लेकर गैर शैक्षणिक कर्मी पदों की होगी बहाली. कृषि मंत्री के मुताबिक इनमे से कुछ पदों का Roaster Clearance हो चूका है जबकि अन्य पदों के लिए करवाई तेज कर दी गई है.

 

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 Overview

Article Name Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022
Recruiting Authority बिहार कृषि विभाग
Post Name विभिन्ग पद
No. of Vacancies 9000
Online Form Starts Updated Soon
Closing Date Updated Soon
Job Location बिहार
Mode of Application Updated Soon
Official Website state.bihar.gov.in

 

Bihar Krishi Vibhag Recruitment 2022 Post Wise Vacancy Details

पदों के नाम रिक्ति
कृषि समन्वयक (Agriculture Coordinator) 1469
प्रखंड कृषि पदाधिकारी (Block Agriculture Officer) 866
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी (Block Horticulture Officer) 358
सहायक प्रोफेसर कृषि कॉलेज (Assistant Professor Agriculture College) 311
गैर शैक्षणिक कर्मी (Non-Teaching Staff) 883
किसान सलाहकार (Farmer Adviser) 2166
उद्यान सेवक (Garden Attendant) 230
अमीन (Amin) 228
सहायक निदेशक उद्यान व अन्य (Assistant Director Horticulture and Others) 89
प्रखंड तकनिकी प्रबंधक (Block Technical Manager-BTM) 288
कृषि सहायक तकनिकी प्रबंधक (Agriculture Assistant Technical Manager) 587
अन्य पद (Other Posts) 1525
कुल पद 9000

 

Eligibility Criteria & Age Limit for Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022

ऊपर दिए गए सारे पदों के लिए लगभग अलग-अलग Qualification की जरुरत होगी. सभी पदों की Complete Eligibility Criteria Minimum Age Limit एवं Maximum Age Limit भी की जानकारी जानकारी Recruitment Notification में बता दी जाएगी. अभ्यर्थी को बता दें की ऊपर दिए गए सारे पद तृतीय, चतुर्थी तथा ऑफिसर वर्ग के पद हैं, इसलिए इनके लिए Educational Qualification भी अलग-अलग होगी.

 

How to Apply for Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022

बिहार सरकार द्वारा बिहार कृषि विभाग में आई इस नई भर्ती का Application Process का अपडेट कुछ हीं दिनों में आ जायेगा. अलग-अलग पदों पर बहाली के लिए विभाग द्वारा अलग से Notification जारी किया जायेगा. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन अथवा ऑफलाइन आवेदन होगा इसकी जानकारी Recruitment Notification में बता दिया जाएगा. यहाँ बता दें की, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें इस Vacancy से सम्बंधित अपडेट लेते रहना होगा. Bihar Sarkari Naukri Website पर भी आपको इस Recruitment से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी.

 

Important Links
Apply Updated Soon
Official Notification Uploaded Soon
Official Website Click Here
All Latest Jobs Govt Jobs in Bihar

 

FAQ About Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022

 

Q.1.बिहार कृषि विभाग भर्ती 2022 के अनुसार कितने पदों पर होगी बहाली?

Ans: दिसम्बर में आई लेटेस्ट न्यूज़ के मुताबिक बिहार कृषि विभाग में कुल 9 हजार पदों पर बहाली होगी, जिसका Official Notification वर्ष 2023 में आने की सम्भावना है.

Q.2.बिहार कृषि विभाग भर्ती 2022 के लिए योग्यता क्या होगी?

Ans: दिसंबर 2022 में जिन 9000 पदों पर भर्ती की घोषणा हुई है वो सभी पद अलग-अलग स्तर के हैं, इसलिए उम्मीद जताई जाती है की इनके Qualification भी अलग होंगें.

Q.3.बिहार कृषि विभाग भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans: आवेदन करने के सम्बन्ध में पूरी जानकारी विभाग द्वारा जारी किया गया Official Notification में बताया जायेगा.

Leave a Comment