Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

[Form] Bihar Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2023 | ऐसे चेक करें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का एप्लीकेशन स्टेटस, लिस्ट एवं पैसा

यदि आप भी Bihar Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2023 के लिए Application Form Download (PDF) करना चाहते हैं तो, यहाँ पर हमने फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Direct Link उपलब्ध करा दिया है. यदि अपने बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए पहले से आवेदन कर रखा है एवं Application Status चेक करना चाहते हैं, या लाभार्थी का List देखना चाहते हैं अथवा पैसे आदि चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

 

Bihar Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2023 क्या है?

बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई गयी एवं योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य है बिहार के BPL परिवार से आने वाली गरीब बेटियों की शादी आर्थिक सहायता करना. यह योजना ग्रामीण तथा शहरी गरीव दोनों के लिए उपलब्ध है. शादी के बाद सहायता के रूप में DBT के माध्यम से  बेटियों के Bank Account में 5000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. कोई भी गरीब कोई गरीब परिवार जो BPL में आते हैं एवं वो अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं, तो यह योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.

 

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

कन्या विवाह योजना के लिए Offline आवेदन किया जायेगा. जो उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले, Important Link Section में जाकर Application Form Download करें जो पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध है. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे अच्छी तरह भरें एवं वर-वधू फोटोग्राफ सही स्थानों पर चिपकाएँ एवं जरुरी दस्ताबेज (Documents) के साथ अपने ब्लाक / अंचल कार्यालय के RTPS काउन्टर पर जाकर इसके जमा कर दें.

 

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के लिए योग्यता

इस योजना के लिए वही पात्र हैं जो निचे दिए गए शर्तों को पूरा करते हैं.

  1. कन्या के माता-पिता बिहार राज्य के निबासी होने चाहिए.
  2. कन्या का विवाह 22-11-2007 के बाद सम्पन्न हुआ हो.
  3. विवाह के समय वधू की उम्र कम-से-कम 18 वर्ष हो एवं वर की उम्र 21 की हो.
  4. यह पुनर्विवाह का मामला न हो (परन्तु वैध पुनर्विवाह के लिए अनुदान दिया जायेगा).
  5. विवाह का विधिवत Registration कराया गया हो.
  6. दहेज़ नहीं देने की घोषणा (Declaration) किया गया हो.
  7. परिवार की वार्षिक आय 60,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

 

Bihar Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Form PDF Download कैसे करें?

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक निचे दिया गया है. यह योजना हेतु कुल 6 Page का फॉर्म उपलब्ध है जिसमे “प्रपत्र-क”, “प्रपत्र-ख”, “प्रपत्र क-1”, “प्रपत्र क-2”, “प्रपत्र क-3”, एवं“प्रपत्र-ग” आदि होते हैं. यदि किसी कारणवस Application Form Download नहीं हो पता है या आवेदन फॉर्म की Quality सही नहीं है तो आप इसे किसी दुकान, साइबर कैफ़े, स्टेशनरी शॉप आदि से भी खरीद सकते हैं. यह फॉर्म बड़ी आसानी से हर जगह उपलब्ध है.

 

कन्या विवाह योजना बिहार 2023 हेतु महत्पूर्ण दस्तावेज (Important Documents)

बता दें कि कन्या विवाह का फॉर्म भरने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी. उम्मीदवार के पास निचे दिए गए सभी Important Documents का होना जरुरी है, इन सभी दस्तावेज के बिना आवेदन नहीं किया जा सकता है.

  1. आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  3. जाती प्रमाण प्रत्र (Caste Certificate)
  4. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) 60,000 रुपये से कम का
  5. BPL राशन कार्ड
  6. बैंक खाता (Bank Account)
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  8. वर-वधू का फोटोग्राफ (4 से पांच पिस)
  9. लड़का-लड़की का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  10. दहेज़ भुगतान नहीं करने का स्वप्रमाणित घोषणा (Self Declaration)
  11. विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) वार्ड पार्षद अथवा मुखिया द्वारा निर्गत.

 

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar के अंतर्गत अनुदान की राशी (Amount)

इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा 5,000 रुपये की अनुदान राशि कन्या के विवाह के लिए आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है. यह Amount कन्या के Bank Account में DBT के माध्यम से भेज दी जाती है. आवेदन ध्यान दें, की जो Bank Account वो दे रहें हैं वो वैध होना चाहिए, क्योंकि पैसे उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा. यह योजना का लाभ लेने के लिए ऊपर बताए गए Procedure के अनुसार आवेदन करना होगा.

 

Bihar Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Ka Status Kaise Check Kare?

वैसे आवेदक जिन्होंने RTPS के माध्यम से आवेदन किया है एवं अपना Application Stats Check करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Steps Follow करें. ध्यान दें की आपके पास RTPS Registration ID होनी चाहिए.

Bihar-Mukhyamantri-Kanya-Vivah-Yojana-Application-Status-Check-Image

  1. अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर में कोई भी ब्राउजर ओपन कर लें.
  2. Address Bar में Esuvidha Bihar का Official Website http://esuvidha.bihar.gov.in/ESUV/login.aspx टाइप करें एवं Enter Press करें. इस के लिए Direct Link भी हमने उपलब्ध करवा रखा है.
  3. Menu Bar के Kanya Vivaah वाले Section में दिया गए “Check Beneficiary Status” पर क्लिक करें.
  4. अब Beneficiary Number / RTPS ID दर्ज करें एवं दिए गए “Show” Button को दबाएँ.
  5. ऐसा करें पर आपके आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं.

 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार लिस्ट कैसे देखें?

  1. Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का Beneficiary List देखने के लिए निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  2. Date Range Select करें एवं “Show” बटन पर क्लिक करें.
  3. यह पर आप District Wise एवं Block Wise कुल Beneficiary का Number देख सकते हैं.
  4. अगर आपको Beneficiary लिस्ट 2022 देखना है तो Date Range को 01-01-2022 से 31-12-2022 सेलेक्ट करें.

 

बिहार कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिला है, क्या करें?

वैसे आवेदन जिन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए RTPS के माध्यम से आवेदन किया था लेकिन उन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें यह बताया जाता है की वो अपने सम्बंधित प्रखण्ड में जाकर अपना आवेदन (Application) बिहार के E-Suvidha Portal पर जरुरी दस्ताबेज (आधार, बैंक पासबुक आदि) के साथ अपलोड करवाने के लिए कार्यपालक सहायक को उपलब्ध कराएं.

इस तरह के और भी जानकारी Bihar Sarkari Naukri .Com पर उपलब्ध करवाई जाती है. इसके के अलावा इस वेबसाइट पर आप Latest Sarkari Naukri Search कर सकते हैं. This Website Mainly Provides Information of Sarkari Naukri in Bihar.

Important Links
Download Application Formफॉर्म PDF Download
Download NotificationClick Here
Check Application Statusयोजना स्टेटस
Know Beneficiary ListCheck List

 

Bihar Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana से सम्बंधित FAQ

 

Q.1. बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है?

Ans: इस योजना के माध्यम से समाज कल्याण विभाग (बिहार सरकार) द्वारा BPL परिवार के गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता के रूप में 5000 रुपये की राशि दी जाती है.

Q.2. बिहार कन्या विवाह योजना में कितना पैसा मिलता है?

Ans: इस योजना के अंतर्गत गरीब बेटिओं की शादी के लिए 5 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है.

Q.3. मुख्यमंत्री कन्या विवाह का पैसा कैसे चेक करें?

Ans: आवेदन स्टेटस एवं पैसा चेक करें के लिए बिहार सरकार के E-Suvidha Bihar के Official Website पर जाकर देख सकते हैं. Important Link वाले Section में स्टेटस चेक करने के लिए Direct Link दिया गया है.

Q.4. Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar Official Website?

Ans: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार का Official Website http://esuvidha.bihar.gov.in/ESUV/login.aspx है.

Leave a Comment