Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार नल जल योजना भर्ती 2024: PHED Bihar द्वारा 7743 पदों होगी कार्य निरीक्षक, मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर एवं परिचारी की नई बहाली

बिहार नल जल योजना भर्ती 2024: दोस्तों, अब बिहार में होगी 7743 पदों पर कार्य निरीक्षक, नलकूप सह प्लंबिंग मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन सह मैकेनिक, हेल्पर तथा परिचारी की नई बहाली. यह न्यूज़ PHED Bihar की तरफ से निकल कर आई है.

यदि सीधे शब्दों में कहें तो यह एक छोटा सा नोटिस है जो Public Health Engineering Department (PHED) अर्थात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिहार द्वारा जारी किया गया है. यह भी बिहार सरकार का एक विभाग है.

यदि आपको पता नहीं है की PHED क्या है, तो बता दें अब बिहार में नल जल योजना में कार्यों का देख रेख PHED बिहार के माध्यम से किया जायेगा. पहले इसकी जिम्मेदारी वार्ड सदस्य की होती थी. Bihar PHED Recruitment 2023 से सम्बंधित और भी जानकारी निचे उपलब्ध है.

बिहार नल जल योजना भर्ती 2024

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिहार द्वारा नल जल योजना के लिए पांच प्रकार के पदों पर बहाली की जाएगी, जिसमे कुल पदों की संख्या 7743 होगी. पदों के नाम हैं कार्य निरीक्षक, नलकूप सह प्लंबिंग मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन सह मैकेनिक, हेल्पर एवं परिचारी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन सम्भाबित योग्यता निम्नलिखित हो सकती है.

पदों के नाम तथा कुल रिक्ति
क्र.सपदों के नामवैकेंसी
01कार्य निरीक्षक1124
02नलकूप सह प्लंबिंग मिस्त्री2239
03इलेक्ट्रीशियन सह मैकेनिक
400
04हेल्पर
3700
05परिचारी
280
कुल पदों की संख्या7743

 

बिहार नल जल योजना भर्ती के लिए अनुमानित योग्यता

पदों के नामयोग्यता
कार्य निरीक्षकइस पद के लिए न्यूनतम अनुमानित योग्यता ग्रेजुएशन अथवा B.Tech हो सकता है.
नलकूप सह प्लंबिंग मिस्त्री
इस पद के लिए अनुमानित योग्यता 10वीं + ITI हो सकता है.
इलेक्ट्रीशियन सह मैकेनिक10वीं + ITI हो सकता है.
हेल्परकिसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं उतीर्ण.
परिचारी
किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं उतीर्ण.

 

बिहार नल जल योजना वैकेंसी के लिए आवेदन कब होगा?

यह बहाली Public Health Engineering Department (PHED) की जाएगी. एक न्यूज़ पेपर के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती पर मंजूरी के लिए कैबिनेट को प्रस्ताब भेजा जा चूका है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते हीं PHED के माध्यम से भर्ती के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.

 

PHED बिहार नल जल योजना वैकेंसी क्या है?

बिहार में जब से नल जल योजना की शुरुआत हुई है तब से इसकी देख रेख की जिम्मेदारी वार्ड सदस्य को दी गई है. अभी नल के देख-रेख, इसकी मरम्मत आदि की जिम्मेदारी वार्ड सदस्य की है. लेकिन बिहार सरकार अब इस जिम्मेदारी को PHED अर्थात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिहार को देने जा रही है. इसलिए PHED बिहार द्वारा नल जल की देख रेख तथा, नल की मरम्मती तथा इसे जुडी समस्त समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग पदों पर बहाली निकाली जा रही है.

 

नल जल योजना बिहार ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Public Health Engineering Department Bihar (PHED) जो नल जल योजना के कार्यों की देख रेख करेगी, उसका ऑफिसियल वेबसाइट https://phedbihar.gov.in है. PHED Bihar Official Website पर आप जा कर आप नल जल योजना से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा भविष्य में Bihar Nal Jal Yojna Bharti 2024 से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

 

बिहार नल जल योजना भर्ती 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी Official Notification जारी होने के उपरान्त ऊपलब्ध करा दी जाएगी. यदि आप बिहार में सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो हमारा वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri .Com पर आप इसकी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस तरह की और भी भर्ती से सम्बंधित न्यूज़ के लिए हमारा WhatsApp Channel जरुर Follow करें.

Join Now: WhatsApp Channel

बिहार नल जल योजना भर्ती 2024
bihar nal jal yojna bharti 2024