Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार नल जल योजना भर्ती 2025: PHED Bihar द्वारा 4135 पदों होगी कार्य निरीक्षक, परिचारी, खलासी, चौकीदार, एल.डी.सी की नई बहाली

बिहार नल जल योजना भर्ती 2025: दोस्तों, अब बिहार में होगी 4135 पदों पर कार्य निरीक्षक, वाहन निरीक्षक, परिचारी, खलासी, निम्नवर्गीय लिपिक, की-मैन सह चौकीदार, सहायक अभियंता तथा अन्य पदों की नई बहाली. यह अपडेट PHED Bihar की तरफ से निकल कर आई है.

यदि सीधे शब्दों में कहें तो यह एक छोटा सा नोटिस है जो Public Health Engineering Department (PHED) अर्थात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिहार द्वारा जारी किया गया है. यह भी बिहार सरकार का एक विभाग है.

यदि आपको पता नहीं है की PHED क्या है, तो बता दें अब बिहार में नल जल योजना में कार्यों का देख रेख PHED बिहार के माध्यम से किया जायेगा. पहले इसकी जिम्मेदारी वार्ड सदस्य की होती थी. Bihar PHED Recruitment 2025 से सम्बंधित और भी जानकारी निचे उपलब्ध है.

बिहार नल जल योजना भर्ती 2025

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिहार द्वारा नल जल योजना के लिए अलग-अलग प्रकार के पदों पर बहाली की जाएगी, जिसमे कुल पदों की संख्या 4135 होगी. पदों के नाम हैं एल.डी.सी, परिचारी, चौकीदार, खलासी, सहायक अभियंता, कार्य निरीक्षक, वाहन चालक एवं अन्य पद. इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन सम्भाबित योग्यता निम्नलिखित हो सकती है. ये सारे पद अलग-अलग एजेंसीयों द्वारा निकाली जाएगी

पदों के नाम तथा कुल रिक्ति
क्र.सपदों के नामवैकेंसी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली जाने वाली रिक्तियां
01शोध संवर्ग / शोध सहायक (रसायन)69
02शोध संवर्ग / प्रयोगशाला सहायक143
03निम्नवर्गीय लिपिक
230
04परिचारी371
05की मैन सह चौकीदार
576
06खलासी689
कुल2078
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली जाने वाली रिक्तियां
01सहायक अभियंता (असैनिक)113
02सहायक अभियंता (यान्त्रिक)05
कुल118
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा निकाली जाने वाली रिक्तियां
01कार्य निरीक्षक1114
 वाहन चालक04
कुल1118
कुल योग4135

 

तीन चयन एजेंसियों द्वारा पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

उपरोक्त पदों का चयन 3 अलग-अलग एजेंसियों द्वारा की जाएगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा 2078 पदों भर्ती निकाली जाएगी, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 118 पदों पर एवं बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा 1118 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी.

 

बिहार नल जल योजना भर्ती के लिए अनुमानित योग्यता

पदों के नामयोग्यता
कार्य निरीक्षकइस पद के लिए न्यूनतम अनुमानित योग्यता ग्रेजुएशन अथवा B.Tech हो सकता है.
परिचारी
किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं उतीर्ण.
अन्य पदनोटिफिकेशन जारी होने के उपरान्त जानकारी मिलेगी

 

बिहार नल जल योजना वैकेंसी के लिए आवेदन कब होगा?

यह बहाली Public Health Engineering Department (PHED) की जाएगी. एक न्यूज़ पेपर के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिसम्बर को कैबिनेट की बैठक में 821 पदों पर भर्ती हेतु मुहर लग चुकी है. 821 पदों में से पंप ऑपरेटर संवर्ग के के लिए 328 पद कार्य निरीक्षक (यान्त्रिक) के लिए 493 पद शामिल है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते हीं PHED के माध्यम से भर्ती के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.

इन पदों पर भर्ती हेतु जल्द हीं नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस भर्ती हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01/01/2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए.

PHED बिहार नल जल योजना वैकेंसी क्या है?

बिहार में जब से नल जल योजना की शुरुआत हुई है तब से इसकी देख रेख की जिम्मेदारी वार्ड सदस्य को दी गई है. अभी नल के देख-रेख, इसकी मरम्मत आदि की जिम्मेदारी वार्ड सदस्य की है. लेकिन बिहार सरकार अब इस जिम्मेदारी को PHED अर्थात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिहार को देने जा रही है. इसलिए PHED बिहार द्वारा नल जल की देख रेख तथा, नल की मरम्मती तथा इसे जुडी समस्त समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग पदों पर बहाली निकाली जा रही है.

 

नल जल योजना बिहार ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Public Health Engineering Department Bihar (PHED) जो नल जल योजना के कार्यों की देख रेख करेगी, उसका ऑफिसियल वेबसाइट https://phedbihar.gov.in है. PHED Bihar Official Website पर आप जा कर आप नल जल योजना से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा भविष्य में Bihar Nal Jal Yojna Bharti 2024 से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

 

बिहार नल जल योजना भर्ती 2025 से सम्बंधित अन्य जानकारी Official Notification जारी होने के उपरान्त ऊपलब्ध करा दी जाएगी. यदि आप बिहार में सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो हमारा वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri .Com पर आप इसकी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Download Paper Cutting Notice 

 

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारा WhatsApp Channel जरुर Follow करें.

Join Now: WhatsApp Channel

बिहार नल जल योजना भर्ती 2025
Bihar PHED Recruitment 2025