Bihar Police Prohibition Constable Admit Card 2023: Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड अभी-अभी जारी किया गया. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वो परीक्षा का एडमिट कार्ड निचे दिए गए Direct Link के मध्य से डाउनलोड कर सकते हैं. CSBC Bihar Police Prohibition Constable Bharti 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी इस लिंक के मध्य से प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार मद्य निषेध सिपाही एडमिट कार्ड 2023 महत्वपूर्ण निर्देश
Bihar Police Prohibition Constable Bharti Pariksha 2023 का E-Admit Card बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक सेक्शन में डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है.
E-Admit Card के बिना परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश करने के अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षार्थिओं से अनुरोध है की वो Reporting Time पर निश्चित रूप से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जाएँ.
प्रवेश पत्र में निचे दिए गए स्थान पर अपना हस्ताक्षर अवश्य करें.
परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र अपने पास सुरक्षित रख लें क्योंकि आगे की चरणों में इसकी मांग होगी.
Admit Card के साथ एक Valid Id Proof जैसे फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है की परीक्षा केंद्र में कोई भी सामग्री जैसे सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइडरुल, कैलकुलेटर, मोबाइल फ़ोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी आदि न लायें.
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान एवं फोटोग्राफ लिया जायेगा.
उपस्थिति पत्रक पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपना हस्ताक्षर करें.
अभ्यर्थी को (OMR) उत्तर पत्रक वीक्षक को सौंपे बिना परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं है.
बिहार मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
Bihar Madhya Nishedh Sipahi Bharti Pariksha 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसन है. इसके लिए बस आपके पास Online Registration ID एवं Date of Birth होनी चाहिए अथवा Registered Mobile Number एवं Date of Birth की जरुरत पड़ती है. Step-By-Step Admit Card Download करने का प्रोसेस निचे दिए जा रहा है.
Admit Card Dwnload करने के लिए, निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. यह लिंक CSBC के अधिकारिक वेबसाइट पर ले जायेगा.
अब यहाँ Registration Id अथवा Mobile Number एवं अपना Date of Birth एन्टर करें, तथा Captcha Code डालकर Submit बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते हीं Admit Card डाउनलोड हो जायेगा.
Download किया हुआ एडमिट कार्ड को A4 Size पेपर पर प्रिंट कर लें एवं PDF के रूप में अपने मोबाइल तथा अपने कंप्यूटर में Save करके रख लें ताकि वह बाद में काम आये.
यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से सम्बधित को भी परेशानी हो रही है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखें.
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com