Bihar Vikas Mitra Bharti 2024: दोस्तों, कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया द्वारा Vikas Mitra की बहाली नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार अररिया जिले के इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने तथा भर्ती प्रोसेस की की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Bihar Vikas Mitra Bharti 2024 Notification
विकास मित्र की बहाली बिहार के सभी जिलों में समय समय पर होती रहिति है. यह बहाली केवल अररिया जिले के लिए है. यदि आप किसी और जिले में रहते हैं तो उस जिले में भी विकास मित्र की होने वाली बहाली की अपडेट आप बिहार सरकारी नौकरी पर देख सकते हैं. यदि आप भी विकास मित्र के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो बताये गए Prescribed Application Form को अच्छी तरह भरकर बताये गए जगह पर जमा करें.
Bihar Vikas Mitra Bharti 2024 Important Dates
अनुमंडल स्तर पर विकास मित्र चयन समिति का गठन | 15/06/2024 |
रिक्तियों का समाचार पत्रों में प्रकाशन | 28/06/2024 |
आवेदन की प्राप्ति एवं अंतिम तिथि | 02/07/2024 से 15/07/2024 |
मेघा सूचि का प्रकाशन | 20/07/2024 |
मेघा सूचि पर आपत्ति प्राप्त करना | 22/07/2024 से 29/07/2024 |
चयन सूचि का प्रकाशन | 03/08/2024 |
नियोजन पत्र का वितरण, शपथ ग्रहण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला | 12/08/2024 |
कौन-कौन सी प्रखण्ड / नगर में होगी बहाली (विकास मित्र लिस्ट)
निचे दिए गए पंचायत / नगर में होगी विकास मित्र की बहाली. यह भर्ती केवल महादलित मिशन के अंतर्गत निकाली गयी है.
प्रखंड / नगर निकाय का नाम | कुल रिक्ति |
अररिया | 01 |
बिहार विकास मित्र भर्ती 2024: न्यूनतम योग्यता
- विकास मित्र के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक कम से कम मैट्रिक (10th) अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
- मैट्रिक पास उम्मीदवार नहीं मिलने की स्थिति में नॉन-मैट्रिक, नौवीं, आठवीं, सातवीं, छठी अथवा पाचवीं पास भी योग्य होंगें.
- महिलाओं के शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर, केवल साक्षर महिलाओं का भी चयन किया जा सकते है, वशर्ते वो आँचल योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी होनी चाहिए.
- आवेदक महादलित परिवार का होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होना चाहिए.
बिहार विकास मित्र चयन एवं आवेदन की प्रक्रिया
- विहित प्रपत्र सम्बंधित प्रखंड कार्यालय / नगर परिक्षद कार्यालय तथा अनुमंडल कार्यालय में प्राप्त किया जा सकेगा
- आवेदक अपने आवेदन को प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यालय, बनमनखी / शहरी क्षेत्र के लिए कार्यालय पदाधिकारी, नगर परिषद्, बनमनखी का कार्यालय.
- अभ्यर्थी आवेदन के साथ 10th Marksheet एवं Certificate का Self Attested Copy या फिर जो भी योग्यता हो उसका प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जरुर दें.
विकास मित्र का काम क्या है?
बिहार मित्र का काम है सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार योजनायों को प्रभावी ढंग दलित तथा महादलित परिवारों तक पहुँचाना एवं उसकी जानकारी मुहैया करना. यदि सरल शब्दों में कहें तो, विकास मित्र सरकार एवं दलित तथा महादलित परिवारों के बिच एक पुल का काम करता है.