Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

भारतीय वायुसेना की 4 नई वैकेंसी जून 2024 – आवेदन शुरू

Indian Air Force हमारे देश के Air Space की सुरक्षा के साथ-साथ Air War तथा Air Surveillance जैसा महत्वपूर्ण कार्य करती है. यह Indian Armed Forces का एक अंग है. यदि आपका भी सपना आसमान में उड़ने का है, तो भारतीय वायु सेना द्वारा यह मौका आपको दिया जा रहा है.

जी हाँ दोस्तों, भारतीय वायु सेना की तरफ से ये 4 नई Vacancies आई है. Delhi Air Force Canteen, AFCAT, Indian Air Force Group Y Rally तथा Indian Air Force Agniveervayu Musician की. इन तीनो में वैकेंसी में किसी भी वैकेंसी का आवेदन करके आप Indian Air Force का हिस्सा बन सकते हैं.

तो एक-एक करके बात करते हैं इन तीनो वैकेंसी के बारे में. सबसे पहले बात करते हैं AFCAT की. इसका फुल फॉर्म होता है Air Force Common Admission Test. भारतीय वायु सेना में रूचि रखने वाले युवा इसके बारे में अच्छी तरह से परिचित हैं.

Delhi Air Force Canteen Vacancy 2024

Unit Run Canteen, 27 Equipment Depot, Air Force Station, Prahladpur, New Delhi के लिए Helper, Billing Clerk, Accounts Clerk तथा Safaiwala पद पर नई वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 10/10/2024 तक निचे दिए गए पते पर पहुँच जाना चाहिए.

कुल पदों की संख्या 5 है जिसमे से हेल्पर के लिए 02 पद, बिलिंग क्लर्क के लिए 01 पद, अकाउन्ट्स क्लर्क के लिए 1 पद एवं सफाईवाला के लिए 01 पद घोषित किया गया है.

योग्यता की बात करें तो हेल्पर पद के लिए 10वीं पास, बिलिंग क्लर्क के लिए 12वीं पास, एकाउंट्स क्लर्क के लिए स्नातक तथा सफाईवाला पद के लिए योग्यता की जानकारी नहीं दी गई है.

सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष रखी गई है.

आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन को अच्छी तरह भरके, एक Envelop में सील करके उसपर “Application for the Post of ……” लिखकर निचे दिए गए पते पर भेज दें.

भेजने का पता है “Unit Run Canteen, 27 ED Air Force Station, Prahladpur New Delhi – 110010”. आवेदन दिनांक 10/06/2024 को समय 10 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए.

(01.) AFCAT 02/2024 Vacancy

AFCAT साल में दो बार आयोजित की जाती है. वर्ष 2024 का पहला AFCAT आयोजित किया जा चुका है. अभी बात करते हैं इस वर्ष का दूसरा AFCAT 02/2024 के बार में. इस विज्ञापन के अंतर्गत एनसीसी सी प्रमाणपत्र धारकों के लिए NCC Special Entry Scheme भी शामिल है.

जैसा की आप जानते हैं, यह एक Common Admission Test है. इस टेस्ट को Crack करके July 2025 में शुरू होने वाले Course में अपनी जगह बना सकते हैं. यदि आपको भी Flying तथा Ground Duty Branch में As a Short Service Commission एंट्री करना है, तो देर क्यों करना है. अभी आवेदन करें.

वैकेंसी: इस बार कुल पदों की संख्या है 304, जिसमे से 237 पुरुषों के लिए तथा 67 महिलाओं के लिए है.

योग्यता: Flying Branch के लिए 60% के साथ Graduation तथा 50% अंको के साथ 10+2 (Math & Physics) उतीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा B.E/B.Tech वाले उम्मीदवार भी eligible हैं.
Ground Duty (Technical एवं Non-Technical) ब्रांच के लिए कम से कम 4 वर्ष की Engineering अथवा Technology में डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा: उम्र सीमा की तो Flying Branch के लिए 20 से 24 वर्ष, तथा Ground Duty के लिए 20 से 26 वर्ष.

आवेदन शुल्क: NCC Special Entry को छोड़कर सभी के लिए Rs.550 रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

आवेदन की तिथि: आवेदन फॉर्म दिनांक 30/05/2024 से 28/06/2024 के बिच भरा जायेगा.

(02). Indian Air Force Group Y Rally

यह है Indian Air Force Group Y Rally, इसका आवेदन दिनांक 22/05/2024 से हीं शुरू हो चूका है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 05/06/2024. तो जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें.

भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की यह रैली केवल Punjab, Himachal Pradesh, Uttarakhand, J&K, Chandigarh तथा Ladakh के लिए निकाली गई है. पद का नाम है Airmen

योग्यता: योग्यता की बात करें तो Physics, Chemistry, Biology एवं Math के साथ Intermediate परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए. इंटरमीडिएट में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.

आयु सीमा: वहीँ उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन का जन्म 02/01/2004 से 02/01/2008 के बिच होना चाहिए.

आवेदन शुल्क: सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में Rs.100 का भुगतान करना होगा.

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22/05/2024 से 05/06/2024 के बिच होगा. Airmenselection.cdac.in पर जा कर आवेदन किया जा सकता है.

(03). Agniveervayu Musician Vacancy

पद का नाम है Agniveervayu Musician. No. of Vacancies का कोई जिक्र नहीं किया गया है.
इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता Matriculation है एवं इसके साथ हीं Music Playing की Knowledge तथा Music Experience Certificate होना चाहिए.

आवेदक की आयु 02/01/2004 से 02/01/2007 के बिच होना चाहिए. आवेदन शुल्क की बात करें तो सभी अभ्यर्थी को Rs.100 का शुल्क देना होगा. आवेदन दिनांक 22/05/2024 से शुरू हो चुकी है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05/06/2024 है. आवेदन करने का अधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in

तो ये थी Indian Airforce द्वारा निकाली गई अलग वैकेंसी की जानकारी. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो Bihar Sarkari Naukri का Official Telegram Channel जरुर Follow करें.

भारतीय वायुसेना की 3 नई वैकेंसी जून 2024
भारतीय वायुसेना की 3 नई वैकेंसी जून 2024