Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

पटना हाई कोर्ट एडमिट कार्ड 2023: [स्टेनोग्राफर] भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

पटना हाई कोर्ट एडमिट कार्ड 2023: पटना उच्च न्यायालय अर्थात Patna High Court द्वारा स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 30 सितम्बर 2023 को बिहार के पटना एवं मुज्जफरपुर जिले में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड पटना हाई कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर 16 सितम्बर 2023 को अपलोड कर दिया गया है.

 

पटना हाई कोर्ट एडमिट कार्ड 2023 (स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा)

Patna High Court Stenographer Admit Card 2023: दोस्तों, यदि अपने भी Patna High Court Stenographer Vacancy 2023 के अंतर्गत स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन कर रखा है तो, जल्द से जल्द इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, इसकी भी जानकारी निचे दी गई है.

 

Patna High Court Stenographer Exam Date 2023

पटना उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 की परीक्षा एक शिफ्ट में दिनांक 30/9/2023 (शनिवार) को पटना तथा मुज्जफरपुर शहर में आयोजित की जाएगी. आपका का परीक्षा किस जिले में होने वाली है इसकी जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी. स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 16/09/2023 को कोर्ट द्वारा जारी कर दिया गया है एवं इसे अधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर अपलोड भी कर दिया गया है.

 

पटना हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास User Id एवं Password होने चाहिए. यह User Id एवं Password ऑनलाइन आवेदन करते समय दिया जाता किया जाता है. आशा, करते हैं की आपके पास User Id एवं Password जरुर होंगे. यदि नहीं है तो Forget Option के जरिये इसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं. Forget करने का भी प्रोसेस निचे दिए गया है.

  • निचे दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • अब User Id एवं Password डालकर Login करें.
  • एवं उसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें तथा A4 Size पेपर पर इसे प्रिंट कर ले.
Patna High Court Stenographer Admit Card Login Page
Patna High Court Stenographer Admit Card Login Page

 

क्या करें यदि User Id एवं Password मालूम नहीं है?

दोस्तों, यदि आपको यूजर आई एवं पासवर्ड मालुम नहीं है तो, Forget User Id / Password वाले लिंक पर Click करके इसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं, वशर्ते की आपके पास Registered Email Id एवं Registered Mobile नंबर होना चाहिए.

  • Forget User Id / Password Link पर क्लिक करें.
  • Registered Email Id एवं Registered Mobile Number डालें.
  • अपना Password रिसेट करें.
Important Links
Download Admit CardClick Here
Download Exam NoticeClick Here
Forget User & PasswordClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Patna High Court Stenographer Admit Card 2023
Patna High Court Stenographer Admit Card 2023

 

More About Patna High Court Stenographer Admit Card 2023

पटना हाई कोर्ट एडमिट कार्ड 2023 से सम्बंधित और भी जानकारी पाने के लिए निचे दिए गए पैराग्राफ को अच्छी तरह पढ़ें. यहाँ पर आपको स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. स्टेनोग्राफर की परीक्षा क्या है, इसका नोटिफिकेशन कब जारी किया गया, आवेदन कब से कब तक हुआ, इस परीक्षा के अंतर्गत कितने पदों पर बहाली लिए जायेगा, परीक्षा के बाद अगला स्टेज क्या है आदि सभी जानकारी मिलेगी.

पटना हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2023 का अधिकारिक नोटिफिकेशन Advt.No. PHC/02/2023 के अंतर्गत दिनांक 31/07/2023 को जारी किया गया था. यह एक भर्ती परीक्षा है जो “Stenographer (Group-C Post)” के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह पद Pay Level-4 के अंतर्गत आता है जिसका Pay Scale Rs.25,500 – 80,100 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत Stenographer के कुल 51 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमे 8 रेगुलर वैकेंसी होगी तथा 43 बैकलॉग वैकेंसी होगी.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 03/08/2023 से 24/08/2023 के बिच कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया गया था. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि थी दिनांक 26/08/2023. आशा करते हैं की इस भर्ती की लगभग सारी जानकारी मिल गई होगी. निचे बात करते हैं इसके चयन प्रक्रिया के बारे में.

स्टेनोग्राफर चयन प्रक्रिया: स्टेनोग्राफर पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन Written Test एवं Interview आयोजित कर के किया जायेगा. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को English Shorthand Computer Typing Test गुजरना होगा. लिखित परीक्षा केवल अंग्रेजी में लिए जायेगा. इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा.