पटना हाई कोर्ट Hardware Technician नई भर्ती 2023: 25,000 मिलेगी सैलरी

पटना हाई कोर्ट हार्डवेयर तकनीशियन भर्ती 2023: High Court of Judicature at Patna अर्थात पटना उच्च न्यायालय द्वारा संविदा के आधार पर एक नई बहाली निकाली गई है. पद का नाम है Hardware Technician एवं इसके लिए मासिक सैलरी Rs.25,000 रुपये होगी. यह बहाली Advt.No. PHC/CC-01/2023 के अंतर्गत कुल 14 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/09/2023 से शुरू हो चूका है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30/09/2023 है. यदि आप भी इस पद पर आवेदन करने में रूचि रखते हैं तो ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, इम्पोर्टेन्ट डेट आदि की पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है.

Patna High Court Hardware Technician New Bharti 2023

Recruitment Agency Patna High Court
Post Name Hardware Technician
No. of Vacancies 14
Eligibility Science Graduate
Job Location Patna, Bihar
Last Date 30/09/203
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि: 15/09/2023
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 30/09/2023
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 02/10/2023

Application Fee

  • UR / BC / EBC / EWS के लिए: 1100
  • SC / ST / OH के लिए: 550

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन शुल्क Refundable नहीं है. केवल बिहार के SC/ST/OH अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छुट दी जाएगी.

Post & Vacancy Details

पद का नाम: Hardware Technician

पदों की संख्या: 14

Category Total Vacancy Reserved for Women
UR 06 02
SC 02 01
ST 0 0
EBC 03 01
BC 02 01
EWS 01 0

 

Patna High Court Hardware Technician Salary

हार्डवेयर तकनीशियन को Consolidated Remuneration (Salary) Rs.25,000 महीना दिया जायेगा. इसके अलावा इस Contract Period की अवधि में Hardware Technician को और कोई भी भत्ता (Allowances) प्रदान नहीं की जाएगी.

Educational Qualification

  • इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता B.Sc (Computer Science) अथवा B.Sc (Electronics) अथवा BCA/B.Sc (IT) एवं समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
  • अनुभव: ऊपर दिए गए योग्यता के साथ Hardware के Maintenance में 2 वर्ष अनुभव होना चाहिए.

Age Limit

हार्डवेयर तकनीशियन पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 01/01/2023 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा कुछ इस प्रकार होनी चाहिए.

  • UR / EWS (Male) के लिए: 37 वर्ष
  • UR / EWS (Female) के लिए: 40 वर्ष
  • BC / EBC (Male & Female) के लिए: 40 वर्ष
  • SC / ST (Male & Female) के लिए: 42 वर्ष
  • OH (UR / EWS / EBC / BC / SC / ST) के लिए: 47 वर्ष

Apply Online Direct Link

Registration Click Here
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Patna High Court Hardware Technician Bharti 2023
Patna High Court Hardware Technician Bharti 2023

 

Patna High Court Hardware Technician Bharti 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी

 

संविदा की अवधि: पटना हाई कोर्ट द्वारा निकाली गई हार्डवेयर तकनीशियन की बहाली पूरी तरह से संविदा आधारित यानि Contract Basis पर होगी. शुरुआत में यह कॉन्ट्रैक्ट 6 महीने की होगी. Contract Period का विस्तार आगे भी किया जा सकता है जो की Review करने के बाद पदधारी (Incumbent) के Requirement एवं Performance पर निर्भर करता है. Satisfactory Performance का मूल्यांकन करने के लिए Regular Review किया जायेगा.

 

चयन प्रक्रिया: Shortlisted Candidate को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू की तिथि एडमिट कार्ड में दिया जायेगा. इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी अपने Original Mark Sheet, Educational Certificate, Experience Certificate एवं अन्य Relevant Documents एवं 2 रंगीन फोटोग्राफ जरुर लायें. इंटरव्यू में जाने वाले उम्मीदवारों का लिस्ट कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. इस सम्बन्ध में किसी भी अभ्यर्थी को Individual Intimation नहीं दिया जायेगा.

इसे भी देखें: पटना हाई कोर्ट एडमिट कार्ड 2023

 

आवेदन कैसे करें: पटना हाई कोर्ट Hardware Technician का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें तथा निचे दिए गए Steps को फॉलो करें.

  • Email Id एवं Mobile Number दे कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें एवं User Id तथा Password प्राप्त करें.
  • User Id तथा Password से Login करने के बाद अपना “Personal Details” भरें.
  • उसके बाद अपना “Additional Details” भरें, फिर “Communication Details” भरें.
  • अंत में “Qualification & Experience” जानकारी फिल करें.
  • ऊपर के सारे स्टेप्स पूरा होने के बाद आपको Document Upload करना होगा तथा Payment करना होगा.
  • Final Submit करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें.