बेल्ट्रॉन जॉब इन बिहार 2023: मैनेजर, असिस्टेंट, अकाउंट ऑफिसर, स्टोर कीपर की नई बहाली

बेल्ट्रॉन जॉब इन बिहार 2023: दोस्तों, Bihar State Electronics Development Corporation Limited (BETRON) द्वारा अलग अलग पदों पर एक बार फिर से एक नई बहाली निकाली गयी  है। पदों के नाम हैं चीफ़  अकाउंट ऑफ़िसर, मैनेजर, अकाउंट ऑफ़िसर, असिस्टेंट मैनेजर, प्रोग्राम/प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव, ऑफ़िस असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट तथा स्टोर कीपर।  कुल रिक्ति की संख्या 31 है। यह एक संविदा आधारित  बहाली है. इन पदों के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 September 2023 से शुरू है। फ़ॉर्म भरने की अंतिम तिथि 06/10/2023 है।

If You Want to Apply Under Beltron New Vacancy in Bihar 2023, Read the following details First and If you meet the all eligibility criteria for the post. Go the Apply Online Section to Fill Online Application Form.

बेल्ट्रॉन जॉब इन बिहार 2023

Recruitment Agency BELTRON
Post Name Various Posts
No. of Vacancies 31
Eligibility Different
Job Location Bihar
Last Date 06/10/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की  तिथि: 18/09/2023 (11am)
  • ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 06/10/2023 (11.59pm)

Application Fee

  • बिहार राज्य के UR / BC / EBC उम्मीदवारों के लिए: Rs.1500
  • बिहार राज्य  के SC / ST / Women / PH उम्मीदवारों के लिए: Rs.375
  • अन्य राज्य  के सभी उम्मीदवारों के लिए: Rs.1500

यह Non-Refundable शुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान दें, डिमांड ड्राफ़्ट, मनी ऑर्डर, पोस्टल ऑर्डर आदि Bihar Beltron द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Post & Vacancy Details for Beltron New Vacancy in Bihar 2023 

SL Post Name Vacancies Category
01. Chief Account Officer 01 UR-01
02. Manager (PMU) 02 EWS-01, UR(F)-01
03. Account Officer 01 EBC-01
04. Assistsant Manager (Manpower) 01 UR-01
05. Assistant Manager (Legal) 01 UR-01
06. Programme / Project Executive 14 UR-04, EWS-01, UR(F)-02, EBC-02, EBC(F)-01, SC-01, SC(F)-01, BC-01, BC(F)-01
07. Office Assistant / Assistant 07 UR-01, EWS-01, UR(F)-01, EWS-1, SC-01, SC(F)-01, EBC(F)-01
08. Account Assistant 02 EBC-01, SC-01
09. Store Keeper 02 UR-01, EBC-01
Total Vacancy 31

 

Eligibility Criteria 

01. Chief Account Officer

  • CA / ICWA / MBA (Finance) एवं 20 वर्षों का Post Qualification Experience.

02. Manager (PMU)

  • BE / B.Tech / B.Sc Engineering / MCA अथवा समकक्ष योग्यता एवं 5 वर्षों का Post Qualification Experience.

03. Account Officer

  • CA / ICWA / MBA (Finance) / M.Com एवं 3 वर्षों का Post Qualification Experience.

04. Assistant Manager (Manpower)

  • MBA (HR) एवं 3 वर्षों का Post Qualification Experience.

05. Assistant Manager (Legal)

  • LLB for A.M (Legal) 3 वर्षों का Post Qualification Experience.

06. Programme / Project Executive

  • BE/B.Tech / B.Sc Engineering / MCA अथवा समकक्ष योग्यता एवं 1 से 2 वर्षों का Post Qualification अनुभव.

07. Office Assistant / Assistant

  • किसी भी Discipline में स्नातक (Graduate) डिग्री एवं  ऑफिस / प्रोग्राम असिस्टेंट कार्य का 1 वर्ष का Relevant Experience. कंप्यूटर पर MS Office में कार्य करना Desirable योग्यता होगी.

08. Account Assistant

  • CA (Inter) / ICWA (Inter) / MBA (Finance) / M.Com / B.Com एवं बुक कीपिंग, एकाउंट्स से सम्बंधित जॉब एवं Secretarial Assistant का एक वर्ष का Relevant Experience.

09. Store Keeper

  • किसी भी Discipline में स्नातक की डिग्री एवं कम से कम 1 वर्ष का Relevant Work Experience.

Age Limit for Beltron Jobs in Bihar 

अधिकतम उम्र सीमा: चीफ अकाउंट ऑफिसर के लिए 57 वर्ष, मैनेजर (PMU) के लिए 45 वर्ष, अकाउंट ऑफिसर के लिए 40 वर्ष एवं अन्य सभी पदों के लिए केवल 35 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना 01/08/2023 को की जाएगी.

Age Relaxation: बिहार के SC/ST अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छुट दी जाएगी एवं BC/EBC उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की.

Beltron Salary in Bihar Per Month

Post Name Salary
Chief Account Officer Rs.60,000 से 70,000/
Manager (PMU) Rs.60,000 से 70,000/
Account Officer Rs.35,000 से 40,000/
Assistsant Manager (Manpower) Rs.30,000 से 40,000/
Assistant Manager (Legal) Rs.30,000 से 40,000/
Programme / Project Executive Rs.30,000 से 40,000/
Office Assistant / Assistant Rs.20,000 से 25,000/
Account Assistant Rs.15,000 से 20,000/
Store Keeper  Rs.15,000 से 20,000/

 

Selection Process

बिहार बेल्ट्रॉन वैकेंसी 2023 अंतर्गत विभिन्न पदों पर बहाली के लिए अलग-अलग चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. चीफ अकाउंट ऑफिसर के लिए केवल Interview, ऑफिस असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट तथा स्टोर कीपर के लिए केवल CBT तथा अन्य पदों के लिए Computer Based Test (CBT) एवं Interview.

  • CBT 80 अंको का होगा.
  • Interview 20 अंको का होगा.

 

बेल्ट्रॉन जॉब इन बिहार 2023: दोस्तों, यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ हीं इसका फुल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार में आई सभी नई भर्ती की जानकारी Bihar Sarkari Naukri पर उपलब्ध है.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here (18/09/2023 से शुरू)
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

यदि आप Beltron Programmer Vacancy 2023 की जानकारी देखना चाहते हैं तो यह बहाली की पूरी जानकारी बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बंद हो चूका है. यदि आप देखना चाहते हैं हैं तो इसकी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार बेल्ट्रॉन की बहाली 2023
Beltron Jobs in Bihar 2023