Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar BSc Nursing Application Form 2023 | बीएससी नर्सिंग करना है? तो जल्द भरें ऑनलाइन फॉर्म, डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की Bihar BSc Nursing Application Form 2023 Kab Aayega, तो आप सही जगह आयें हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे. दोस्तों बिहार बीएससी नर्सिंग 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7th मई 2023 से भरा जा रहा है. , BCECE Board द्वारा इसका फुल नोटिफिकेशन अपने Official Website https://bceceboard.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है. Bihar BSc Nursing Application Form 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध करायी गई  है.

 

Bihar BSc Nursing Application Form 2023

दोस्तों, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अंतर्गत Bihar B.Sc Nursing का ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है. यह परीक्षा Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. B.Sc Nursing के अलावा इस परीक्षा के अंतर्गत Engineering, Pharmacy तथा Agriculture वाले कोर्स के लिए भी आवेदन फॉर्म भरा जाता है. हालाँकि, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको केवल B.Sc Nursing Form की जानकारी उपलब्ध कराएँगे. तो दोस्तों, यह Course 4 वर्ष की होती है इसके लिए न्यूनतम योग्यता विज्ञान विषयों के साथ 12वीं होना चाहिए. इस कोर्स की पूरी जानकारी जैसे की Eligibility Criteria, Age Limit, Syllabus आदि निचे उपलब्ध है.

 

बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए न्यूनतम योग्यता

अब बात करते हैं, बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए न्यूनतम योग्यता के बारे में. तो दोस्तों, यदि आपको यह कोर्स करना है तो इसके लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता 45% अंको के साथ 12th Science (10+2) होना चाहिए, जिसमे आपके मुख्य विषय भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी होना अनिवार्य है. यदि अपने वर्ष 2023 में Intermediate की परीक्षा दी है एवं उसका रिजल्ट अभी तक नहीं आया है, तब भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन, साक्षात्कार अथवा काउंसलिंग के समय तक आप इस परीक्षा में उतीर्ण होना जाना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आपका शारीरिक स्वस्थ्य भी ठीक होना चाहिए. ध्यान दें, प्रवेश में चुने गए आवेदकों की डाक्टरी जाँच की जाएगी एवं जाँच में योग्य पाए जाने पर हीं उन्हें प्रवेश दिए जायेगा.

 

बीएससी नर्सिंग के लिए उम्र सीमा

जैसे की अपने जाना, यह कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12th Science है, लेकिन इसके साथ उम्र सीमा भी जरुरी है. यदि आपके पास योग्यता है लेकिन यदि आप उम्र सीमा मानदंड को पूरा नहीं करते हैं तो आप इसके लिए अयोग्य हो जाते हैं. तो चलिए आपको बता दें की B.Sc Nursing Course के आपकी उम्र 31/12/2023 को कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए.

 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

यदि अपने Bihar BSc Nursing Application Form 2023 को भरने का फैसला कर लिया है तो, फार्म भरने से पहले आप यह जान लें की यह फॉर्म भरने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे. यदि आपके पास ये सारे डाक्यूमेंट्स हैं तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं. यह फॉर्म भरने के लिए जो डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी वो है, 10वीं का मार्कशीट, 12वीं का मार्कशीट, फोटोग्राफ (नाम एवं तिथि लिखा हुआ), हस्ताक्षर (अंग्रेजी तथा हिंदी में) एवं इसके अलावा आपके पास एक Valid Email Id तथा Mobile Number होना हीं चाहिए. यदि आपके पास ये सारी Requirements है तो आप बड़े हीं आसानी से इस फॉर्म को भर सकते हैं.

 

Application Form भरने के लिए आवेदन शुल्क

यदि आप General (UR) / EWS / BC / EBC Category से सम्बन्ध रखते हैं तो आपके लिए Minimum Application Fee 1000 रुपये होगी. यदि आप SC / ST अथवा DQ Category से सम्बन्ध रखते हैं तो आपको 500 रुपये की फी देनी होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के मध्य से किया जायेगा.

 

B.Sc Nursing College List in Bihar & Available Seats

College NameTotal Seats
B.Sc Nursing College, NMCH, Patna60
B.Sc Nursing College, B.M.I.M.S Pawapuri, Nalanda60
B.Sc Nursing College, JLNMC, Bhagalpur60
B.Sc Nursing College, DMCH, Darbhanga60
B.Sc Nursing College, ANMCH, Gaya60

 

Bihar B.Sc Nursing Form Date 2023

B.Sc नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7th May 20203 से 2nd June 2023 के बिच भरा जायेगा. फॉर्म भरने के बाद शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 3rd June 2023 बताई गयी है. यदि फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाति है तथा यह गलती बाद में पता चलती है तो, 4th June से 5th June 2023 के बिच इस गलती को आपको सुधार सकते हैं. बाकि, एडमिट कार्ड डाउनलोड तथा परीक्षा तिथि की सुचना बाद में दी जाएगी.

 

Important Link for Online Form

Apply OnlineBCECE 2023 (B.Sc Nursing) Online Form
Download B.Sc Nursing ProspectusDownload Prospectus
Official Websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in
Bihar Sarkari Naukri Home PageBiharSarkariNaukri.Com
Join Telegraph ChannelJoin Now

 

Bihar B.Sc Nursing Application Form 2023 Feature Image
Bihar B.Sc Nursing Application Form 2023

Leave a Comment