Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Graduation Admission 2023 Apply Online Form For BA, B.Sc, B.Com| Bihar University UG Admission 2023

Bihar Graduation Admission 2023: क्या आप लोग भी बिहार के निवाशी है, एवं इंटरमीडिएट (12th)  की परीक्षा पास कर चुके है. वैसे विधार्थी जो Graduation (स्नातक) में अपना नामांकन करवाना चाहते है, तो आपलोग के लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही है. बिहार शिक्षा विभाग द्वारा बहुत ही जल्द स्नातक में नामांकन करवाने के लिए आदेश ( नोटिफिकेशन जारी) दिया जायेगा.

BA, B.Sc, B.Com वाले सभी विधार्थी को यह बताना चाहूँगा की शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई नोटिफिकेशन के बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो इसके बारे में बिहार के No.01 सरकारी जॉब वेबसाइट Biharsarkarinaukri.com पर सबसे पहले नोटिफिकेशन देख सकतें है. इसके अलावे Bihar UG Admission 2023 से संबंधित पूरी इनफार्मेशन इस अर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बतायेंगे.

इस आर्टिकल में पूरी इनफार्मेशन के साथ – साथ आर्टिकल के अंत में क्विक लिंक भी प्रोवाइड कराया जायेगा. जिसकी मदद से विधार्थी University के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन बहुत ही आसानी के कर पाएंगे.

Bihar Graduation Admission 2023 Full Summary
CourseBA, B.Sc, B.Com
Application System
Online
How Much Will Be The Application FeeAnnounced Very Soon
ProgrammeUnder Graudate ( UG Programme )
Session2023-2026

 

ग्रेजुएशन में नामांकन करवाने वाले छात्र तैयार रहे, बहुत ही जल्द होगी नामांकन सुरु -Bihar Graduation Part 1 Admission 2023 

बिहार के वैसे विधार्थी जो सेसन 2023-2026 में अपना नामांकन करवाना चाहते है. उन सभी विधार्थियों को इस लेख में बहुत बहुत स्वागत है. आप लोग के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी निकलकर आ रही है. की बहुत ही जल्द Bihar Graduation Part 1 Admission 2023 के लिए नोटिश जारी कर दिया जायेगा. जो भी उम्मीदवार नामांकन करवाने के लिए बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे, उन सभी का इंतजर ख़त्म हुआ.

नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी होने से पहले आप सभी छात्र एवं छात्रा आपना सारा डॉक्यूमेंट तैयार रखे. ताकि आगे चलकर नामांकन करने बक्त किसी प्रकार का दिक्कतों का सामना करना ना पड़े . इस आर्टिकल में आगे हम यह भी बतायेंगे की नामांकन करने में क्या क्या डॉक्यूमेंट एवं कौन कौन से लोग part 1 में नामांकन कर सकते है.इसके साथ इस लेख में पूरी इनफार्मेशन स्टेप बाई स्टेप बताया जायेगा की नामांकन कैसे करना है.

Required Eligibilitiesr For Bihar Graduation Part 1 Admission 2023

इस नामांकन में में आवेदक को कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं (बिंदुओं ) को ध्यान में रखना है, अन्यथा नामांकन होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

  • बिहार ग्रेजुएशन में नामांकन करने के लिए आवेदक को इंटर (12th) पास होना अनिवार्य है.
  • आवेदक बिहार ग्रेजुएशन में नामांकन करने के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज का होना अनिवार्य है. यह सभी डॉक्यूमेंट अपने पास रखे ताकि नामांकन हेतु आवेदन करने में किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना करना ना पढ़े एवं सावधानीपूर्वक नामांकन करने में सक्षम हों.

Required Documents For Bihar Graduation Part 1 Admission 2023?

बिहार ग्रेजुएशन पार्ट 1 में Admission करवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का होना बहुत अनिवार्य है, जिसके बारे में निचे पॉइंट बाई पॉइंट बताई गई है.

  • नामांकन करवाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
  • आवेदक के पास 10th उतीर्ण का मार्कशीट होना अनिवार्य है.
  • आवेदक के पास 12th का मार्कशीट होना चाहिए.
  • कॉलेज द्वारा दिया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
  • आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • आवेदक का निवाश प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
  • विधार्थियों के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
  • नामांकन करने के लिए उम्मीदवार के पास  बैंक पासबुक होना अनिवार्य है.
  • इसके साथ मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है, यह फ़ोन चालू होना चाहिए.
  • एक पासपोट साइज़ फ़ोटो होना चाहिए, यह फ़ोटो हल ही का लिया हुआ है तो और अच्छी बात है.

Online Process of Bihar Graduation Part 1 Admission 2023

दोस्तों अब हमलोग Graduation Part 1 में दाखिला हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करेगें. जिसमे आपको कुछ स्टेप को फ्ल्लो करना होगा. जिसके बारे में निचे पॉइंट बाई पॉइंट बताई गई है.

New Registration

  • Graduation Part 1 में नामांकन करने के लिए सबसे पहले आप लोग को रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने मन पसंद किसी भी University के Official Website पर जाना है, जाने के बाद इसके होम पेज पर जाना है.
  • जब आप लोग अधिकारिक वेबसाइट के होने पेज पर जायेंगे तो वहाँ Bihar Graduation Part 1 Admission 2023 के आवेदन लिए लिंक मिलेगा, जो बहुत ही जल्द Active कर दिया जायेगा. जिसपर क्लीक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने दिशा निर्देश का पेज खुलेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है.
  • दिशा निर्देश पढनें के बाद, आपको अपनी स्वीकृति देकर प्रोसीड के ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लीक करना है.
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज New Registration Form खुलेगा, इसमें आपको अपना सारा डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरना है.
  • सारा डिटेल्स भरने के बाद अब समविट के ऑप्शन पर क्लीक करना है.
  • समविट के ऑप्शन पर क्लीक करने के  बाद आपको अपना लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आप प्रिंटआउट या PDF Save करके रख सकते है.

Login & Apply Online For Graduation Part 1 Admission

  • दोस्तों अब आपको सफलतापूर्वक University के Official Website में लॉग इन हो जाना है.
  • नामांकन के लिए लॉग इन होने के बाद, आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन करके उपलोड करना है.
  • सभी सारा डिटेल्स एवं डॉक्यूमेंट उपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क (Application Fee) ऑनलाइन माध्यम के द्वारा पेमेंट करना है.
  • जब आवेदन शुल्क पेमेंट कर देते है. उसके उपरांत आपको समविट के ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लीक कर देना है. क्लीक करने के बाद आपका आवेदन रसीद प्राप्त होगा.
  • प्राप्त आवेदन रसीद को प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लेना है, यह प्रिंट आउट आगे कम में आ सकता है.

उपर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आपलोग अपना नामांकन बहुत ही आसानी से कर पाएंगे. नामांकन करके आप सभी ग्रेजुएशन का कोर्स पूरा कर सकते हैं.

Important Links for  Bihar – Official Websites Links

All India Institute of Medical Sciences PatnaClick Here
Aryabhatta Knowledge UniversityClick Here 
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar UniversityOnline Apply
Bhupendra Narayan Mandal UniversityClick Here
Bihar Agricultural UniversityClick Here
Central University of South BiharClick Here
Chanakya National Law UniversityClick Here
Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural UniversityClick Here
Indian Institute of Technology PatnaClick Here
Indira Gandhi Institute of Medical SciencesClick Here
Jai Prakash VishwavidyalayaClick Here
K.K. UniversityClick Here
Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit UniversityClick Here
Lalit Narayan Mithila UniversityClick Here
Magadh UniversityClick Here
Munger UniversityClick Here
Mahatma Gandhi Central University, MotihariClick Here
Maulana Mazharul Haque Arabic and Persian UniversityClick Here
Nalanda UniversityClick Here
National Institute of Pharmaceutical Education and Research, HajipurClick Here
National Institute of Technology, PatnaClick Here
Nava Nalanda MahaviharaClick Here
Patna UniversityClick Here
Patliputra UniversityClick Here
Tilka Manjhi Bhagalpur UniversityClick Here
Veer Kunwar Singh UniversityClick Here

निष्कर्ष:

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आज के इस लेख Bihar Graduation Admission 2023 में बताई गई सारा इनफार्मेशन अच्छी तरीके से समझ में आ गया होगा. यदि आपलोग को इस अर्टिकल से बहार कुछ सवाल है, तो आप कमेन्ट बॉक्स में हमें बताने का जरुर प्रयाश करें. इसी तरह के और भी University अपडेट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो हमारे इस वेबसाइट पर दुवारा विजिट कर सकते है. इसके आलावे Telegram Channel में भी जुड़ सकते हैं. बिहार सरकार के सभी प्रकार के अपडेट सबसे पहले आपको यहाँ प्राप्त होती है.

Leave a Comment