Bihar Prakhand Panchayat Raj Padadhikari Bharti 2023 | पंचायती राज विभाग, बिहार “प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी” नई भर्ती 2023

Block Level Vacancy in Bihar 2023 in Hindi: यदि आप भी बिहार में ब्लाक लेवल की भर्ती की तलाश कर रहे हैं तो बता दें की बिहार सरकार, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत सेवानिवृत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की संविदा के आधार पर नई बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के अंतर्गत केवल बिहार पंचायत सेवा संवर्ग के पदनाम Retired “Prakhand Panchayat Raj Padadhikari” की बहाली की जाएगी. यह एक सविदा आधारित बहाली होगी जिसका Contract Period एक वर्ष का होगा. यदि आप भी एक सेवानिवृत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हैं एवं इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई सारी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें तथा निर्देशानुसार इस पद के लिए आवेदन करें.

इसे भी पढ़ें: BSSC Stenographer Vacancy 2023 Apply Online

Bihar Prakhand Panchayat Raj Padadhikari Bharti 2023

Recruitment Agency बिहार सरकार, पंचायती राज विभाग
Post Name Prakhand Panchayat Raj Padadhikari
No. of Vacancies 266
Eligibility पंचायत सेवानिवृत पदाधिकारी
Job Location बिहार
Last Date 17/07/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन 17/06/2023 से 17/07/2023 शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprd है. इसी वेबसाइट पर  आप इस भर्ती का Full Notification डाउनलोड कर सकत हैं.

Application Fee

आवेदन शुल्क के बारे में किसी भी प्रकार का कोई सुचना नहीं उपलब्ध करवाई गयी है. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी इसके अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकती है.

Post & Vacancy Details

Bihar Prakhand Panchayat Raj Padadhikari पद के लिए कुल 266 वैकेंसी की घोषणा की गयी है, जिसमे से 168 पद पुरुष उम्मीदवार एवं 98 पद महिला उम्मीदवार के लिए है. Category Wise Vacancy की पूरी जानकारी निचे देख सकते हैं.

Category Male Female
UR 69 38
EWS 19 07
SC 26 16
ST 02 01
EBC 30 18
BC 21 11
BC (Female) 00 08
Total 168 98

 

Educational Qualification

बिहार पंचायत सेवा के Retired Prakhand Panchayat Raj Padadhikari ही केवल इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit

01/08/2023 को सेवानिवृत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की अधिकतम उम्र सीमा 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. क्योंकि यह जॉब संविदा आधारित है एवं केवल एक वर्ष के लिए है जिसकी अधिकतम उम्रसीमा 65 वर्ष होगी.

Selection Process

  • सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया का प्रबंधन पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा किया जायेगा.
  • आरक्षण का लाभ लेने के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र का संलग्न जरुरी है.
  • BC तथा EBC अभ्यर्थी को Non-Creamy Layer Certificate जमा करना होगा.
  • इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को बिहार के किसी भी जिले में नियुक्ति की जाएगी.
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को आवेदन का प्रिंट आउट एवं Self Attested सभी प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्ताबेज एवं स्वस्थ्य प्रमाण पत्र को काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा. इसके साथ हीं पेंशन भुगतान आदेश (PPO) भी समर्पित करना अनिवार्य है.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment