Bihar Computer Teacher Eligibility 2023 in Hindi | नहीं लगेगी B.Ed की डिग्री, वैकेंसी, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

Bihar Computer Teacher Eligibility 2023 in Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1,70,461 पदों पर विद्यालय शिक्षक की बहाली निकाली गयी है जिसमे से 8395 पद केवल कंप्यूटर विज्ञान विषय के अध्यापक के लिए निकाली गई है. तो इस आर्टिकल के माध्यम हम जानेंगे Computer Teacher के लिए न्यूनतम योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, कुल वैकेंसी के बारे में. यदि आप भी Computer Science Teacher के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ें.

 

Bihar Computer Teacher Eligibility 2023 in Hindi

कक्षा 11 से 12 में कंप्यूटर विज्ञान विषय का अध्यापक बनना चाहते हैं तो बता दें की इस पद के लिए बी.एड की योग्यता अनिवार्य नहीं है. यदि आप निचे दिए गए योग्यता को पूरा करते हैं तो आप Computer Teacher Post के लिए Eligible हैं. इसके साथ हीं आप STET Paper-II में उतीर्ण हो. निचे देखें कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक के लिए न्यूनतम योग्यता.

  • किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 50% अंको के साथ निम्न विषय समूह में उपाधि (Degree) एवं DOEACC ‘A’ Level तथा किसी विषय में स्नाकोत्तर (PG) की डिग्री. अथवा
  •  किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या AICTE द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी Stream में BE/B.Tech की डिग्री तथा कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा. अथवा
  • किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से Computer Science में PG या MCA या समकक्ष उपाधि. अथवा
  • किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से Computer Science Degree या BCA या समकक्ष उपाधि तथा किसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री. अथवा
  • किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि. अथवा
  • DOEACC से ‘B’ Level का सर्टिफिकेट एवं किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में PG की डिग्री. अथवा
  • सुचना एवं संचार प्रौधोगिकी मंत्रालय से DOEACC ‘B’ Level सर्टिफिकेट तथा किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की उपाधि. अथवा
  • Master of Computer Application (MCA) का 3 वर्षीय कोर्स जिसमे 6 सेमेस्टर हो.

शैक्षणिक योग्यता में SC / ST / EBC / BC / PH अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छुट मिलेगी.

 

Bihar Computer Science Teacher के लिए उम्र सीमा

कंप्यूटर शिक्षक के पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होगी एवं अधिकतम उम्र सीमा UR के लिए 37 वर्ष, BC / EBC (महिला एवं पुरुष) एवं UR (महिला) के लिए 40 वर्ष, SC / ST (महिला एवं पुरुष) के लिए 42 वर्ष होगी. आयु सीमा की गणना 01/08/2023 को की जाएगी. पूर्व पात्रता परीक्षा में उतीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.

 

Computer Science Teacher के लिए कुल वैकेंसी

कक्षा 11 से 12 में कंप्यूटर विज्ञान विषय के अध्यापकों के लिए कुल वैकेंसी 8395 है. जिसमे से 337 वैकेंसी दिव्यांगो के लिए तथा 166 वैकेंसी स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों (पोता / पोती / नाती / नतिनी) के लिए आरक्षित है. Category Wise Vacancy की पूरी जानकारी निचे ऊपलब्ध है.

Category  No. of Vacancies
UR 2172
UR (महिला) 1197
EWS 597
EWS (महिला) 233
EBC 955
EBC (महिला) 552
BC 667
BC (महिला) 336
SC 834
SC (महिला) 502
ST 78
ST (महिला) 19
BC (महिला) RF 253
कुल 8395

 

BPSC Computer Science Teacher Salary

कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक यह एक Non-Gazetted पद है जिसका मूल वेतन 32,000 महीना है. स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार अनुमान्य होगा. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध है.

निष्कर्ष: ये थी बिहार कंप्यूटर शिक्षक के लिए न्यूनतम योग्यता, उम्र सीमा, वैकेंसी एवं सैलरी की जानकारी. यदि आप BPSC Computer Science Teacher Syllabus 2023 की पूरी जानकारी चाहते हैं तो यह भी हमारे वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri .Com पर उपलब्ध है. इस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Apply Online for BPSC Computer Teacher 2023

BPSC शिक्षक भर्ती 2023 (महत्वपूर्ण निर्देश) जरुर पढ़ें

Leave a Comment