बिहार में निकली 13481 पदों पर बम्पर भर्ती April-2023 | Bihar LRC, Krishi Vibhag, BTSC Recruitment 2023

बिहार में निकली 13481 पदों पर बम्पर भर्ती April-2023: नमस्कार दोस्तों, यदि आप बिहार में नई वैकेंसी  की तलाश कर रहे हैं तो यह Information आपके बड़े काम की है. जी हाँ, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से अप्रैल 2023 में बिहार में निकलने वाली सभी Recruitment की जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. April 2023 में बिहार में Bihar LRC, Bihar Labour Resources Department, BTSC एवं Bihar Krishi Vibhag द्वारा 13481 अलग-अलग पदों पर बहाली निकाली गयी है. यदि आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो, निचे इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है.

New Vacancy in Bihar April 2023
New Vacancy in Bihar April 2023

Bihar LRC Recruitment 2023 (10101 Posts)

यह बहाली Revenue and Land Reforms Department, Bihar Government द्वारा विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, तथा विशेष सर्वेक्षण लिपिक पद के लिए निकाली गयी है. यह एक संविदा आधारी (Contractual) Jobs है जिसका आवेदन Online के माध्यम से किया जायेगा. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन Online Computer Exam आयोजित कर के किया जायेगा.

Organization Revenue and Land Reforms Department, Bihar Government
Post Name विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, तथा विशेष सर्वेक्षण लिपिक
No. of Vacancies 10101 पद
Salary 25,000 से 59,000 के बिच जिसमे EPF, ESI तथा Mobile, Laptop एवं Internet खर्च शामिल है.
Qualification अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता है जैसे Civil Engineering Degree, Civil Engineering Diploma, Simple Graduation आदि.
Age Limit 01/01/2023 को 18 से 37 वर्ष एवं 21 से 37 वर्ष अलग-अलग पदों के लिए.
Application Fee UR / EWS / BC / EBC के लिए 800 रुपये तथा SC / ST / DQ अभ्यर्थी के लिए 400 रूपए.
Last Date इसकी अंतिम तिथि 12/05/2023 रखी गयी है.
Full Details Bihar LRC Vacancy 2023 Full Details & Apply Online

 

Bihar Labour Resources Department Recruitment 2023 (800 Posts)

यह भर्ती Labor Resources Department Lakhisarai के अंतर्गत IS Security and Intelligence Services (india) Ltd, Chakai, Jamui द्वरा निकाली गयी है. इसके अंतर्गत 800 सुरक्षा सुपरवाइजर (Security Supervisor), सुरक्षा गार्ड (Security Guard) तथा डॉग हैंडलर (Dog Handler) की भर्ती की जाएगी.

यह एक Contractual Job है जिसकी भर्ती कैम्प के माध्यम से किया जायेगा. यह सभी पद केवल पुरुष उम्मीदवार के लिए निकाली गयी  है. इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने नियोजनालय (N.C.L. Portal) पर निबंधन करा रखा है.

Organization Labor Resources Department Lakhisarai
Post Name Security Supervisor, Security Guard, Dog Handler
No. of Vacancies 800 पद
Salary 15,000 से 22,000 के बिच
Qualification मेट्रिक पास, 12th पास (केवल पुरुष अभ्यर्थी)
Age Limit 21 से 36 वर्ष के बिच
Application Fee No Fee
Last Date 18/04/2023
Full Details Bihar Security Guard Vacancy 2023 Full Details

 

BTSC Pharmacist Recruitment 2023 (1539 Posts)

यदि आपको बिहार राज्य के Medical Jobs में रूचि है तो यह वैकेंसी आपके के लिए है. Bihar Technical Service Commission (BTSC) द्वारा 1539 पदों पर Pharmacist की नई बहाली निकाली गयी है. जो अभ्यर्थी के पास Pharmacy में Diploma है वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Organization Bihar Technical Service Commission
Post Name Pharmacist
No. of Vacancies 1539 पद
Salary Pay Scale: Rs.5200-20200
Qualification इस पद पर आवेदन के लिए विज्ञान विषय के साथ Intermediate पास होना जरुरी है. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Pharmacy में Diploma होना चाहिए. Bihar Pharmacy Council में उम्मीदवार का Registered होना जरुरी है.
Age Limit Minimum 21 वर्ष एवं Maximum 37 वर्ष UR के लिए, 40 वर्ष UR (Fmale), BC/EBC (Male एवं Female) तथा 42 वर्ष SC / ST (Male एवं Female) के लिए.
Application Fee UR तथा OBC के लिए Rs.500 एवं SC/ST के लिए Rs.50
Last Date ऑनलाइन आवेदन 04/05/2023 तक की जाएगी.
Apply BTSC Pharmacist Recruitment 2023 Apply Online

 

Bihar Krishi Vibhag Bharti 2023 (1041 Posts)

यह बहाली राज्य एवं आत्मा योजना के अंतर्गत Bihar Agriculture Management & Extension Training Institute (BAMETI) द्वारा 1041 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, लेखपाल एवं आशुलिपिक-सह-लिपिक पदों के लिए निकाली गई है. ये सारे संविदा आधारित पद हैं, जिसका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. यदि आपको भी बिहार में Contractual Job में रूचि है तो, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Organization बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (BAMETI)
Post Name Block Technical Manager, Assistant Technical Manager, Lekhpal, एवं Stenographer-cum-Clerk
No. of Vacancies 1041 पद
Salary 22,500 से 30,000 रूपया
Qualification कृषि में स्नातक, B.Com, Graduation आदि
Age Limit इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.
Application Fee No Fee
Last Date 15/04/2023
Full Details Bihar Krishi Vibhag Bharti 2023

 

Bihar Sarkari Naukri .Com पर आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से बिहार में आई सभी नई बहाली की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

देखें: Latest Sarkari Job Bihar 2023

Leave a Comment